पांवटा साहिब में यमुना नदी में नहाते समय पंजाब के तीन युवकों की नहाते समय डूबने से मौत हो गई है। प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से तीनों युवकों के शव नदी से बरामद किए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार धरेन्द्र सिंह सैनी उर्फ प्रिंस (22) पुत्र श्याम सिंह सैनी निवासी मकान नंबर 1013 बरवाला रोड डेराबस्सी, जिला साहिब जादा, पंजाब व अभिषेक आजाद (21) पुत्र रमेश कुमार निवासी मकान नंबर 2918/1, सैक्टर 9 डी, चंडीगढ़ तथा राघव मिश्रा (21) पुत्र नन्हे लाल मिश्रा निवासी मकान नंबर 1647, डेराबस्सी जिला मोहल्ला शुक्रवार को थार से पांवटा साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंचे थे। इस दौरान वह गाड़ी को पार्किंग में खड़ी करके यमुना नदी में नहाने चले गए। बताया जा रहा है कि पहले एक युवक गहरे पानी में डूबने लगा तो अन्य दोस्त उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए। जिस कारण तीनों युवक गहरे पानी में डूब गए।
उन्हें नदी में डूबते देख अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीएम गुंजित सिंह चीमा व डीएसपी अदिति सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से सर्च ऑप्रेशन शुरू किया। करीब एक घंटे के सर्च ऑप्रेशन के बाद तीनों युवकों के शव नदी से बहार निकाले।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि यमुना नदी में नहाते समय डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से तीनों शव को नदी से बरामद कर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।